महाकुम्भ : सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे प्रभु प्रेमी संघ शिविर
महाकुम्भ नगर, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ के दिव्य अवसर पर मैं यहां आकर अभिभूत हूं। पतित पावनी मां गंगा का दर्शन और डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा। यह बात मंगलवार को प्रभु प्रेमी संघ शिविर में पहुंचे सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने कही। श्री
महाकुम्भ: सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे प्रभु प्रेमी संघ शिविर


महाकुम्भ नगर, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ के दिव्य अवसर पर मैं यहां आकर अभिभूत हूं। पतित पावनी मां गंगा का दर्शन और डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा। यह बात मंगलवार को प्रभु प्रेमी संघ शिविर में पहुंचे सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने कही।

श्री खेर महाकुम्भ में मंगलवार काे प्रयागराज पहुंचे और स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज से आशीष प्राप्त किया। बुधवार की सुबह वह संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही वह शिविर में साधु-सन्यासियों की सेवा के साथ विविध अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल