Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड पर पहला ट्रायल रन मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस खंड की लंबाई 2.63 किमी है और इसे ग्रीन लाइन के पश्चिमी सुरंग के माध्यम से पूरा किया गया।
मेट्रो रेलवे कोलकाता के बयान के अनुसार, ट्रायल रन में मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक और कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के चेयरमैन पी. उदय कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक रेड्डी ने खुद मोटरमैन के केबिन में बैठकर इस ट्रायल रन का निरीक्षण किया। यह ट्रायल सुबह 11:20 बजे सियालदह मेट्रो स्टेशन से शुरू हुआ और 11:31 बजे एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर समाप्त हुआ।
रेड्डी ने इस सफलता के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रेलवे और केएमआरसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस खंड के शुरू होने के बाद कोलकाता और आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे सियालदह और हावड़ा रेलवे टर्मिनल से यात्री एस्प्लेनेड अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों और उपनगरीय इलाकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का पूरा 16 किमी लंबा खंड, जो हावड़ा मैदान से सेक्टर-5 तक फैला है, इस साल के अंत तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है। वर्तमान में, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो ट्रेनों का संचालन हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड और सियालदह-सेक्टर-5 खंडों पर हो रहा है। अब यह परियोजना कोलकाता के यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर