Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- इंटरेक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर होगा प्रजेन्टेशन
भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार, 22 जनवरी को पुणे में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस सत्र में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। राज्य में निवेश के अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। यह सत्र पुणे के होटल रिट्ज़ कार्लटन में होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक राज्य को चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, और कोयंबटूर में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं, जो निवेशकों के साथ मजबूत संवाद स्थापित करने में सफल रहे हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का हिस्सा है। देश-विदेश के निवेशकों में काफ़ी उत्साह है। मध्य प्रदेश, अपने प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के साथ, निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है।
पुणे में इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे, जबकि पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे। फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।
सत्र में मध्य प्रदेश में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन और एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह एडवांटेज एमपी और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डालेंगे। पर्यटन विभाग की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर बिदिशा मुखर्जी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारियां देंगीl अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संजय दुबे आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेशकों को राज्य की नीतियों और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला, वाईस चेयरमैन, सीआईआई पुणे एवं कार्यकारी निदेशक, आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड श्री रजनीकांत बेहरा शामिल रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर