सिद्धार्थ शुक्ला से मेरी तुलना से मैं खुश: करणवीर मेहता
'बिग बॉस' के 18वें सीजन के विजेता करणवीर मेहरा की तुलना इस समय सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही है। इससे पहले फराह खान ने करण की तुलना सिद्धार्थ से की थी। करण पर लगातार निशाना साधे जाने पर फराह खान ने कहा, यह करणवीर मेहरा का शो है। मैंने प
सिद्धार्थ शुक्ला, करणवीर मेहरा - फोटो सोर्स ऑनलाइन


'बिग बॉस' के 18वें सीजन के विजेता करणवीर मेहरा की तुलना इस समय सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही है। इससे पहले फराह खान ने करण की तुलना सिद्धार्थ से की थी। करण पर लगातार निशाना साधे जाने पर फराह खान ने कहा, यह करणवीर मेहरा का शो है। मैंने पहले भी ऐसा कुछ देखा है। एक सदस्य जिसे इसी तरह निशाना बनाया गया था, वह सिद्धार्थ शुक्ला थे और उन्होंने शो जीत लिया। फराह खान की यह बात सच साबित हुई।

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस' का 13वां सीजन जीतने से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' के सातवें सीजन की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया था। 'बिग बॉस' का 18वां सीजन जीतने से पहले करण ने 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन की ट्रॉफी भी जीती थी। 'बिग बॉस' जीतने के बाद सिद्धार्थ ने अपनी मां और बहन के साथ तस्वीर खिंचवाई। 'बिग बॉस' का 18वां सीजन जीतने के बाद करण ने अपनी मां और बहन के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इन सभी संयोगों के कारण करण की तुलना इस समय सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है।

मीडिया से बातचीत के दौरान करणवीर मेहरा ने अपनी सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना के सवाल पर कहा, वह बहुत अच्छा इंसान था। मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया, लेकिन हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। मुझे खुशी है कि मेरी तुलना सिद्धार्थ से की जा रही है। वह बहुत बड़े दिल वाले इंसान थे। जब मैं मुंबई में नया था। तब उनके पास एक बड़ी बाइक थी तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मैं कुछ तस्वीरें लेना चाहता हूं। क्या मैं आपकी बाइक के पास खड़ा होकर एक तस्वीर ले सकता हूं? उस समय उन्हाेंने मुझे अपनी बाइक की चाबी दी और कहा, सड़क पर इसे चलाते हुए तस्वीरें ले लो। उन्होंने तुरंत मुझे इतनी महंगी बाइक दे दी। इससे पता चलता है कि वह कितने बड़े दिल वाले थे।

करणवीर मेहरा के काम की बात करें तो उन्होंने 2004 में 'रीमिक्स' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद करण 'बीवी औ मैं', 'रागिनी एमएमएस 2', 'मेरे डैड की मारुति' और 'इट्स नॉट दैट सिंपल' में नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे