Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 02 जनवरी (हि.स.)। कल्याण पूर्व के चक्कीनाका इलाके में रहने वाली 12 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपित विशाल गवली और उसकी सह-आरोपित पत्नी साक्षी की पुलिस कस्टडी कल्याण जिला कोर्ट ने बढ़ाने का आदेश दी है। इससे पहले कोर्ट ने दोनों आरोपितों को आठ दिन की पुलिस कस्टडी दी थी, जो आज खत्म होने के बाद उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था।
इस संबंध में लड़की के परिवार के वकील एड. नीरज कुमार ने मीडिया को बताया कि कोर्ट में उन्होंने आरोपितों की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी लेकिन आरोपित के वकील ने कहा था कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। आरोपित के एनकाउंटर का भी खतरा है, इसलिए आरोपितों को जमानत दी जानी चाहिए लेकिन कोर्ट ने दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद आरोपितों की पुलिस कस्टडी दो दिन तक और बढ़ा दी।
उल्लेखनीय है कि आरोपित ने कल्याण के चक्की नाका इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। इसके बाद लड़की को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपित ने लड़की हत्या कर दी थी और बाद में अपनी पत्नी के सहयोग से लड़की का शव सूनसान जगह पर फेंक दिया था। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव