पलवल में व्यक्ति की गला घाेंटकर हत्या
चंडीगढ़, 02 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के गांव चांदहट में एक व्यक्ति की साेते समय हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार गांव चांदहट निवासी मेहरचंद
पलवल में व्यक्ति की गला घाेंटकर हत्या


चंडीगढ़, 02 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के गांव चांदहट में एक व्यक्ति की साेते समय हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार गांव चांदहट निवासी मेहरचंद की ओर से दी गई शिकायत में कहा कि उनके परिवार के दयाचंद उर्फ मिट्ठन गांव में आटा मांग कर अपना गुजारा करता था। दयाचंद अकेला अपने कमरे में रहता था और रोजाना की तरह बुधवार की रात कमरे पर सो रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें पता चला कि दयाचंद की हत्या कर दी है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कमरे में मृतक दयाचंद के मुंह व गर्दन पर साफा बंधा हुआ था।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दयाचंद की गला घोंटकर हत्या की है। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की और एफएसएल टीम को के साथ साक्ष्य जुटाए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा