Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- ग्वालियर व्यापार मेले में अच्छी साफ-सफाई मिलने पर भेलपूरी दुकानदार को किया सम्मानित
ग्वालियर, 2 जनवरी (हि.स.)। बड़ी संख्या में पुलिस को नजदीक आते देखकर भेलपुरी दुकान के मालिक के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं, लेकिन पुलिस ने दुकान पर जाकर गुलदस्ता भेंट किया और कहा कि हम सब आपके स्वागत के लिए आए हैं तो दुकान मालिक का चेहरा खुशी से खिल गया। यह सुखद वाकया गुरुवार को दोपहर श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के छत्री नं. 12 के समीप स्थित मुम्बई वाले की भेलपुरी दुकान का है।
दरअसल, दुकानदारों व सैलानियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारी व लगभग 30 जवान मेले के विभिन्न सेक्टर में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान छत्री नं. 12 के समीप स्थित मुम्बई वाले की भेलपुरी नाम से संचालित दुकान पर सैलानियों की भीड़ लगी थी, लेकिन दुकान के आस-पास जरा सी भी गंदगी नहीं थी और दुकान के सामने एक बड़ी सी डस्टबिन रखी थी। यह देखकर एसडीओपी संतोष पटेल ने दुकान मालिक को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मेला देखने आए सैलानियों ने तालियां बजाकर दुकानदार का स्वागत किया। यह देखकर नजदीक में स्थित अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के आसपास साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मेले में तैनात किए गए सभी पुलिस बल को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा के साथ-साथ मेला में दुकानदारों व सैलानियों के स्वाभिमान व सम्मान का भी ध्यान रखें। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने भेलपुरी दुकानदार को गुलदस्ता भेंट कर साफ-सफाई के लिये प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर