Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पंचायत मंत्री के हलके में बैंच व कूलर लगाने में हुआ घोटाला
चंडीगढ़, 02 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हुए घोटाले के आरोप में पांच अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह घोटाला सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के बैंच, हैंडपंप और वाटर कूलर की स्थापना में किया गया था। निलंबित अधिकारियों में लेखाकार, सहायक और दाे जेई (कनिष्ठ अभियंता) शामिल हैं।
मंत्री के आदेश के बाद पंचायत विभाग के निदेशक ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विकास एवं पंचायत विभाग में यह भ्रष्टाचार पर एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने उन्हें इस बारे में शिकायत दी थी कि विभाग के बीडीपीओ सहित उक्त कर्मचारियों ने विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती हैं। उनके संज्ञान में यह मामला आने पर इसकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लाखों के लोहे की बैंच, आमजन को पीने का पानी मुहैया करने के लिए लगने वाले हैंडपंप और वाटर कूलर लगाने में अनियमितता बरती गई हैं। उन्होंने बताया कि यह करीब तीन से चार करोड़ रुपये का घोटाला हो सकता है, जिसकी जांच की जाएगी। इस कार्रवाई में इसराना ब्लॉक कार्यालय के बीडीपीओ विवेक कुमार, जेई ब्रह्मदत्त व विनोद, सहायक सतपाल और लेखाकार दिनेश को निलंबित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा