Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 02 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार काे राजेंद्र सिंह सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आराेपिताें पर डिपो होल्डरों से मासिक रिश्वत वसूली की जा रही थी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम गांव खराजपुर तथा भाई के नाम कस्बा कुंजपुरा में राशन डिपो हैं। खंड कुंजपुरा में 31 अलग-अलग गांवों के अलग-अलग व्यक्तियों के पास राशन वितरण करने के डिपो हैं और ये सभी डिपो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खंड कुंजपुरा करनाल में कार्यरत निरीक्षक नीरज वधवा के अधीन आते हैं। डिपो होल्डरों को सरकार की तरफ से 200 रुपये प्रति क्विंटल राशन के हिसाब से कमीशन मिलता है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि निरीक्षक नीरज वधवा डिपो होल्डरों से सरकार की तरफ से आई राशि में से तीन प्रतिशत से पांच प्रतिशत कमीशन व इसके अलावा डिपो होल्डरों से 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लेता है। रिश्वत की यह राशि रामचंद्र सेवादार (सेवानिवृत्त) एकत्रित की जाती है। रामचंद्र सभी डिपो होल्डरों से कमीशन राशि एकत्रित करके निरीक्षक नीरज को देता है और कुछ हिस्सा अपने पास रखता है। आरोप है कि निरीक्षक विभाग के उच्चाधिकारियों को भी रिश्वत की रकम में राशि देता है।
बताया गया कि सरकार से सभी 31 डिपो होल्डरों का राशन वितरण करने का कमीशन 23,29,178 रुपये आया हुआ है। यह राशि निरीक्षक नीरज वधवा उच्चाधिकारियों ने डिपो होल्डरों के बैंक खाते में जारी की जा चुकी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी रामचंद्र उनकी पत्नी तथा भाई से भी 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 15000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इसी क्रम में आज जब रामचंद्र शिकायतकर्ता की पत्नी व भाई से रिश्वत के 15000 रुपये लेने पहुंचा, जहां एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की टीम ने रामचंद्र के पास से अलग-अलग डिपो होल्डरों से प्राप्त 67,000 रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की गई है। प्रकरण में शिकायतकर्ता ने रिकार्डिग में राजेंद्र सिंह सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक द्वारा पकड़े गए रामचंद्र, सेवादार (सेवानिवृत्त) के माध्यम से रिश्वत की धनराशि प्राप्त करने बारे संलिप्तता भी सामने आई है। आरोपिताें के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा