Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेता वरुण धवन की साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेबी जॉन' फिलहाल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज हाे चुकी है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक है। फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। फिल्म की लागत भी निकलना मुश्किल हो रहा है।
अभिनेता 'बेबी जॉन' थलापति विजय की तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में वामिका गब्बी और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी करती है। इसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही। फिल्म ने 8वें दिन के कलेक्शन सामने आ गए है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 2.75 करोड़ कमाई की है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.40 करोड़ रुपये हो गया है। वही फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। इसका बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता फिल्म के सीक्वल बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे