Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। ग्रिड स्टेशन लाल्याणा में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना में 50 एमवीए का ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग ने प्रभावित इलाकों की बिजली जल्द बहाल करने के लिए कदम उठाए। इंजीनियरों और ग्रिड स्टेशन की टीम के प्रयासों से बिजली आपूर्ति रात 8:30 बजे बहाल कर दी गई। मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक ने ग्रिड स्टेशन का दौरा किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की।
दौरे के दौरान ग्रिड स्टेशन के कार्यकारी अभियंता और टीम को निर्देश दिया गया कि क्षतिग्रस्त 50 एमवीए ट्रांसफार्मर को 100 एमवीए तक अपग्रेड किया जाए। साथ ही आपातकालीन समय के लिए दो बैकअप ट्रांसफार्मर तैयार रखने का सुझाव दिया गया। विधायक ने निर्देश दिए कि इस योजना को लागू करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाए और इसे उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। कार्यकारी अभियंता ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन और बैकअप ट्रांसफार्मर की स्थापना के लिए जरूरी धनराशि की मांग उच्च स्तर पर की जाएगी। यह कदम क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को और अधिक सुरक्षित और स्थिर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
बिजली आपूर्ति बहाल होने से स्थानीय निवासियों को असुविधा से राहत मिली है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा