Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ जिले की राशमी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 4 क्विंटल 40 किलो 695 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 66 लाख रुपए है। नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों का पीछा करने पर बरसाती नाले में पलटी खाने के बाद स्कॉर्पियो में सवार दोनों तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लसाडिया कला की सरहद में नाकाबन्दी की जा रही थी।
इसी दौरान पहुँना की तरफ से एक स्कॉपियो आती हुई नजर आई, जिसे टीम ने हाथ का ईशारा कर रुकवाने का प्रयास किया तो नाकाबन्दी तोड़ चालक गाड़ी को तेज गति से गंगापुर की तरफ भगा ले गया। पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया, लसाडिया कला गांव में स्कॉर्पियो के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी।
इस पर स्कोर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी को यूटर्न कर भगाने का प्रयास किया, जिससे स्कॉर्पियो बरसाती नाले में गिर कर पलटी खा गई। जिसमे से दो व्यक्ति उतर कर अंधेरे का फायदा उठा जंगलों की तरफ भाग गए। टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों ही तस्कर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 23 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे, जिसमें कुल 440 किलो 695 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा था। स्कॉर्पियो गाड़ी व अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना राशमी के कांस्टेबल विनोद कुमार व दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश