Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साजिद खान बॉलीवुड के एक लोकप्रिय निर्देशक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को 'हाउसफुूल', 'हिम्मतवाला', 'हे बेबी' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। साल 2018 में मी टू अभियान के तहत महिलाओं के शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। इन आरोपों के चलते साजिद को काम मिलना बंद हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर टिप्पणी की।
एक इंटरव्यू में साजिद खान ने खुलासा किया कि डिप्रेशन के कारण उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर और पिछले छह सालों पर बात की। उन्होंने कहा, पिछले 6 सालों में मेरे मन में कई बार आत्महत्या के ख्याल आए हैं। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से मंजूरी मिलने के बाद भी मुझे काम नहीं दिया जा रहा है। मैं खुद को खड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं। अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हूं।
साजिद ने कहा, कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा। मैं किराए के फ्लैट में रह रहा हूं। मैं 14 साल की उम्र से काम कर रहा हूं। मेरे पिता का निधन हो गया और मैं और बहन फराह खान कर्ज में डूब गए।----------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे