Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। जयपुर में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय लीगल प्रीमियर लीग में राजस्थान टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में अलवर जिले के पॉक्सो न्यायालय में कार्यरत हेमंत शर्मा को बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड दिया गया। हेमंत शर्मा ने आंध्र प्रदेश , महाराष्ट्र एवं चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मैचों में 3 -3 विकेट लिए। फाइनल मैच में राजस्थान का मुकाबला दिल्ली हाई कोर्ट की टीम से हुआ। जिसे जीतकर राजस्थान टीम पहली बार इस चैंपियनशिप की विजेता रही। हेमंत शर्मा ने टेनिस एल्बो की परेशानी से जूझने के बावजूद प्रतियोगिता में असाधारण परफॉर्मेंस के आधार पर बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड जीता। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अशोक जैन थे। जबकि प्रतियोगिता के अन्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पंकज सिंह रहे। प्रतियोगिता में पूरे देश के समस्त उच्च न्यायालयों की टीम ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश