Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- दक्षिण एक्सप्रेस में हुई यात्री की हत्या
- चारों आरोपित नागपुर स्टेशन पर गिरफ्तार
नागपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। चलती ट्रेन में चोरों द्वारा उड़ाये गए पैसे वापस मांगना एक यात्री को महंगा पड़ गया। चोरों द्वारा हुई बेरहम पिटाई से इस यात्री की मौत हो गई। तेलंगाना के हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में यह घटना घटित हुई। इस मामले में लोहमार्ग पुलिस ने नागपुर में मामला दर्ज कर चारों आरोपितों को हिरासत में लिया है। मृतक यात्री का नाम शशांक राज राम सिंह (राजापुर, उत्तर प्रदेश) है। वहीं आरोपितों में मोहम्मद फैयाज, सैयद समीर, श्याम कोटेश्वर राव और मोहम्मद अमन अकबर शामिल है।
मृतक यात्री के दोस्त और कोच में मौजूद अन्य यात्रियों के मुताबिक मृतक शशांक और उसका दोस्त कपिल दोनों धान काटने के लिए सिकंदराबाद से आगे ग्रामीण इलाकों में गए थे। धान की कटाई पूरी होने के बाद काम के पैसे लेकर दोनों दक्षिण एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12721) से नागपुर के लिए रवाना हुए। इंजन से सटे जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। ये दोनों नागपुर से अपने पैतृक गांव जाने वाले थे। आरोपित भी उसी डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। चारों आरोपितो का आपराधिक इतिहास रहा है। यात्रा के दौरान शशांक और उसका दोस्त सो रहे थे, उस वक्त आरोपितों ने शशांक की जेब से 1700 रुपये और कपिल की जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया। ठीक उसी समय शशांक की निंद खुलने की वजह से उसने आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ लिया। शशांक ने आरोपितों से पैसे लौटाने की बात कही तो आरोपितों ने शशांक की पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई की वजह से शशांक को खून की उल्टियां भी हुईं। यात्रीयों ने बताया कि चलती ट्रेन में सुबह 3.30 बजे जब यह घटना घटी तब तेलंगाना का एक पुलिस कांस्टेबल कोच में था लेकिन वह बिना कोई कार्रवाई किए चला गया। जानलेवा पिटाई के बाद शशांक करीब 3 घंटे तक वहीं पड़ा रहा। सुबह करीब 6 बजे उसकी सांसें थम गईं। इसके बाद सहयात्रियों ने साहस दिखाया और चारों आरोपितो को पकड़ लिया। ट्रेन के महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करते ही बल्लाराशा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान कोच में आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद जैसे ही ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर गौरव गावंडे की टीम ने चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। लोहमार्ग पुलिस ने कहा कि मामले को तेलंगाना की लोहमार्ग पुलिस के साथ वर्गीकृत किया जाएगा और आरोपित को उन्हें सौंप दिया जाएगा।
-----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी