विराट पैलेस में जुएं के फड़ में छापेमारी, 1.21 लाख रुपये बरामद
-छह जुआडिय़ों को पुलिस ने भेजा जेलहमीरपुर 2 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को राठ कोतवाली पुलिस ने एक विवाह घर में छापामार कर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुआरियों के पास से लाखों की नकदी बरामद की। पुलिस ने आ
विराट पैलेस में जुएं के फड़ में छापेमारी, 1.21 लाख रुपये बरामद


-छह जुआडिय़ों को पुलिस ने भेजा जेलहमीरपुर 2 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को राठ कोतवाली पुलिस ने एक विवाह घर में छापामार कर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुआरियों के पास से लाखों की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरखारी रोड़ स्थित विराट पैलेस में छापा मारा। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे जुआरियों को धर लिया। कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कि पुलिस ने जुआ के फड़ से 1 लाख 21 हजार 500 रूपये मौके से बरामद किए। पुलिस ने जुआ खेल रहे अरविन्द पुत्र शिवप्रसाद निवासी फरसौलियाना राठ, रामकिशोर पुत्र भगवती प्रसाद फरसौलियाना राठ, अरविन्द पुत्र छत्रपाल निवासी टोलारावत हाल मुकाम लुधियातपुरा राठ, सुनील पुत्र मदन पाल निवासी टिकरिया, हरी प्रकाश पुत्र घनश्याम उर्फ बाबू सिकन्दरपुरा राठ, दिनेश पुत्र हरनारायन निवासी चरखारी रोड राठ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने में एसआई विनेश गौतम, एसआई योगेंद्र बहादुर, शिवम दत्त, रोहित साहू, जीतेंद्र यादव अभिषेक राजपूत की टीम रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा