Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, दो जनवरी (हि.स.) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले की जांच के तहत गवाहों के बयान वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। ये गवाह संस्थान के पूर्व विवादित प्राचार्य संदीप घोष के सहयोगी हैं।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने दवा खरीद समिति के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं, जो इस मामले में अहम सबूत साबित हो सकते हैं। इन गवाहों ने जांच अधिकारियों को बताया कि किस तरह संदीप घोष ने उन्हें खरीद संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और कई खरीद प्रक्रियाओं में उठाई गई आपत्तियों को नजरअंदाज किया।
जांच में यह भी पता चला कि गवाहों के बयान उन दस्तावेजों से मेल खाते हैं, जो घोष और उनके दो भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं बिप्लब सिन्हा और सुमन हाजरा के निवास से जब्त किए गए थे। सीबीआई ने इन तीनों को इस घोटाले का सबसे बड़ा लाभार्थी बताया है।
फिलहाल, घोष, सुमन हाजरा और बिप्लब सिन्हा न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि, अगस्त 2023 में आर.जी. कर में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में संदीप घोष को हाल ही में डिफॉल्ट जमानत मिल गई थी। इस मामले में टाला पुलिस स्टेशन के पूर्व एसएचओ अभिजीत मंडल को भी जमानत दी गई है।
वित्तीय घोटाले के मुख्य आरोपों में टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर, सार्वजनिक निर्माण विभाग को दरकिनार कर निजी एजेंसियों से बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य करवाना, अस्पताल से जैव-चिकित्सा कचरे की तस्करी और अज्ञात शवों के अंगों की बिक्री शामिल हैं। सीबीआई ने इस मामले में पहली चार्जशीट 29 नवंबर 2023 को दायर की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर