जिम्मेदारी लेने से आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है : सेमवाल
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। मोटिवेशनल स्पीकर सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि जो मेरे पास है वही मेरे लिए खास है, इस सोच और दृष्टिकोण से काम करेंगे तो जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। श्री सेमवाल गुरुवार को यहां प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों क
प्रेस क्लब में कार्यशाला


हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। मोटिवेशनल स्पीकर सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि जो मेरे पास है वही मेरे लिए खास है, इस सोच और दृष्टिकोण से काम करेंगे तो जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

श्री सेमवाल गुरुवार को यहां प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों की एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल डिप्रेशन की समस्या बढ़ रही है। इसके पीछे बच्चों की परवरिश भी एक वजह है। डिप्रेशन से बचने और स्वयं को मोटिवेट करने के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें। अपनी पसंद का काम करें। खासतौर पर वह काम करें जो आप कर सकते हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने के बजाए उनका सामना करें। उन्हें दूर करने के तरीके निकालें। जिम्मेदारी लेने से आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तो देश आगे बढ़ेगा। पीड़ित की समस्या को बढ़ाने की बजाए हल करने में अपना योगदान दें। जिम्मेदारी से ही समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचता है।

उन्होंने बताया कि यदि स्वयं किसी काम को हल करेंगे तो निश्चित रूप से बात बन जाती है। एक दूसरे की निंदा करने की बजाए जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान किर्बी कंपनी के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट सुधीर मेहता व जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम भी मौजूद रहे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.रजनीकांत शुक्ल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, बिजेंद्र हर्ष, दीपक नौटियाल संदीप रावत, सूर्यकांत बेलवाल, कुमार दुष्यंत, त्रिलोकचंद्र भट्ट आदि ने सुरेश मोहन सेमवाल और सुधीर मेहता को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला