खंडवा: ओवरटेक करने के चक्कर में यात्री बस और जननी एक्सप्रेस की भिड़ंत,  कोहरे के कारण हुआ हादसा 
खंडवा, 2 जनवरी (हि.स.)। खंडवा में गुरुवार सुबह काेहरे के कारण एक यात्री और जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की भिड़ंत हाे गई। हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। गनीमत रही कि हादसे में काे जनहानि नहीं हुई है। हादसा ओवरटे करने के
ओवरटेक कर रही यात्री बस की जननी एक्सप्रेस से टक्कर


खंडवा, 2 जनवरी (हि.स.)। खंडवा में गुरुवार सुबह काेहरे के कारण एक यात्री और जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की भिड़ंत हाे गई। हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। गनीमत रही कि हादसे में काे जनहानि नहीं हुई है। हादसा ओवरटे करने के चलते हुआ।

जानकारी अनुसार हादसा सुबह 9 बजे, सिंगोट क्षेत्र में भाम नदी के पास हुआ। प्रसूति की सूचना मिलने पर जावर अस्पताल की जननी एक्सप्रेस मौके पर पहुंच रही थी। वहीं केवलराम कंपनी की बस खार-खालवा से खंडवा तरफ आ रही थी। इस बीच जलकुआं और सिंगोट के बीच भाम नदी का मोड क्रॉस करते ही बस और जननी एक्सप्रेस में भिड़ंत हो गई। जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के कर्मचारी का कहना है कि घटना के दौरान हल्का कोहरा था। हमारी गाड़ी साइड से चल रही थी। आगे से केवलराम बस ने ओवरटेक किया और रॉन्ग साइड पर आ गई। हमने बचने का प्रयास किया, गाड़ी को सड़क के किनारे उतार दिया। बावजूद बस वाले ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर बस को रॉन्ग साइड पर देखा गया है। हादसे में काेई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे