Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 2 जनवरी (हि.स.)।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर कठजोरिया गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। यह घटना गुरुवार को हुई। मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा के धर्मपुर गांव निवासी इकलियुस हेम्ब्रम के रुप में हुई है। बाइक में सवार दूसरा युवक संजीव सोरेन गंभीर रुप से जख्मी है। उसे इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में भी चोटे लगी हुई है। उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक दोनों बागनल से दुमका किसी काम से आए थे। वापस लौटने के दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई और दोनों बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनों को पुलिस ने उठाकर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का ससुराल बागनल में है और दोनों युवक बागनल से ही दुमका आया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार