Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। थाना मुरादनगर पुलिस ने 35 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना मुरादनगर पर बुधवार को चौकी रावली अन्तर्गत ग्राम मिलक रावली में विनोद( 35 वर्ष )की किसी ने हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार पर फील्ड यूनिट को बुलाते हुए तत्काल थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिसके साथ कल देर रात पड़ोस के व्यक्ति मोहित शर्मा निवासी मिलक रावली ने मार पिटाई की थी । जिससे उसके सिर, हाथ व पैर में चोटें आयीं हैं जिससे उसकी मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने विनोद की हत्या करने वाले मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि मैं एमाजोन में नौकरी करता हूँ । मेरा घर व मृतक विनोद का घर आमने सामने हैं । 31 दिसंबर की रात्रि करीब 20.00 बजे मैं अपनी ड्यूटी से घर आया था,विनोद मेरे घर के बाहर मेरी पत्नी से अपशब्द बोल रहा था जिसे मैंने समझाया तो वह मेरे से भी गाली गलौज कर रहा था विनोद के हाथ में डंडा था । मैंने उससे डंडा छीनकर उसके पैरो में मार दिया वो नीचे गिर गया जिसके कारण उसके सिर में चोट आ गयी फिर वह अपने घर चला गया और मैं अपने घर पर आ गया । हमें सुबह 11 बजे पता चला कि विनोद की मृत्यु हो गयी । जिस डंडे से मैने विनोद को मारा था, वह मैंने आपको बरामद करा दिया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली