Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जहांगीराबाद शब्बन चौराहा क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थायी दुकानों ठेलों आदि को हटाया और हाथ ठेले, तखत व अन्य सामग्री जप्त की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दल ने जोन क्र. 07 के अंतर्गत वार्ड क्र. 34 के शब्बन चौराहा जहांगीराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर ठेले, तखत आदि लगाकर व्यवसाय करने वालों के अतिक्रमणों को हटाया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए 04 ठेले, 02 तखत सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा