मिट्टी के खनन से क्षेत्र हो रहा खंडहर में तब्दील
किशनगंज,02जनवरी(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में ईंट-भट्ठा के सीजन में ईंट भट्ठा में ईंट निर्माण को लेकर मिट्टी की अत्यधिक मात्रा में आवश्यकता होती है जिसको लेकर क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर मिट्टी का उत्खनन किया जाता है जो मिट्टी सीधे भट्ठा
मिट्टी के खनन से क्षेत्र हो रहा खंडहर में तब्दील


किशनगंज,02जनवरी(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में ईंट-भट्ठा के सीजन में ईंट भट्ठा में ईंट निर्माण को लेकर मिट्टी की अत्यधिक मात्रा में आवश्यकता होती है जिसको लेकर क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर मिट्टी का उत्खनन किया जाता है जो मिट्टी सीधे भट्ठा में पहुंचाई जाती है।

गुरुवार को स्थानीय कुछ लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि ईंट भट्ठा का सीजन आते ही मिट्टी का उत्खनन जोरों पर रहता है और थोड़े से पैसे का लालच देकर मिट्टी किसी के भी जमीन से कटवा कर भट्ठा तक मंगवा लिया जाता है जिसके बाद ईंट का निर्माण करवाया जाता है। गौर करें कि कई वर्षों से इस मिट्टी के अवैध उत्खनन के कारण क्षेत्र के कई ऐसे जगह हैं जहां पर कृषि योग्य भूमि बची ही नहीं है और क्षेत्र धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होती जा रही है। कुछ चिन्हित जगह में रसिया, सूखानी, तातपौआ, बिलातीबारी, सूरीभिट्ठा इत्यादि जगह शामिल है जहां से मिट्टी का उत्खनन किया गया है। वही पौआखाली पेटभरी के समीप खेत से जेसीबी लगाकर मिट्टी काटने का मामला प्रकाश में आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह