Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 2 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन गण मन का सामूहिक गायन गुरुवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की।
वंदे-मातरम गायन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण उद्यनिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, नवनीत मोहन कोठारी, सचिव अनिल सुचारी एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा, विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे