Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 02 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर के चकलापाड़ा इलाके में स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय महेश विद्यानिकेतन के प्रधानाचार्य मनोज कुमार साव के तत्वाधान में विद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला जज शांतनु झा, चांपदानी विधानसभा के विधायक अरिंदम गुईन, हुगली जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद की चेयरमैन शिल्पा नंदी, एसआई अतनु मन्ना, एआई सीमा मजूमदार, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल (सीआईसी) पिंटू नाग, गौर मोहन दे, तिआशा मुखर्जी, श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हें बच्चों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय