पुलिस शहीद क्रिकेट चैंपियनशिप-लुधियाना ने दिल्ली टीम को 51 रनों से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची
कठुआ 02 जनवरी (हि.स.)। 13वीं पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के नॉकआउट आधार पर चल रहे मैच के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में केवल एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता की भीड़ उमड़ी। पहला क्वार्टर फाइनल मैच
Ludhiana defeated Delhi team by 51 runs and reached the semi-finals


कठुआ 02 जनवरी (हि.स.)। 13वीं पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के नॉकआउट आधार पर चल रहे मैच के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में केवल एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता की भीड़ उमड़ी।

पहला क्वार्टर फाइनल मैच वर्मा स्पोर्ट्स क्लब लुधियाना बनाम भवानी सीसी दिल्ली टीम के बीच खेला गया जिसमें भवानी सीए दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए जिसमें राहुल ने 27 गेंदों में 3 चैकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए तथा भागविंदर ने 41 गेंदों में 2 चैकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानी सीए दिल्ली की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 18 ओवरों में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें केवल नीलमणि शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 20 गेंदों में 2 चैकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए तथा नाबाद रहे।

इस प्रकार वर्मा क्रिकेट क्लब लुधियाना की टीम ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जबकि भागविंदर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 41 गेंदों में 2 चैकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया