Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य में नगर निकाय के चुनाव की गतिमान प्रक्रिया को लेकर अरुण भदोरिया एडवोकेट ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य चुनाव आयुक्त को कानूनी नोटिस भेज कर 23 जनवरी के मतदान को तत्काल रोके जाने की मांग की है।
नोटिस में अरुण भदोरिया एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में बारिश व बर्फवारी से अत्यधिक सर्दी का प्रकोप है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से नगर निकाय चुनाव कराने का निर्णय गलत है।
नोटिस में यह भी कहा गया कि इस समय अधिकांश साधु संत, अखाड़े के प्रमुख व लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में उपस्थित रहेंगे। महाकुंभ जैसा आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अभिन्न हिस्सा है। यदि मतदान प्रक्रिया जारी रही तो साधु संत, महात्मा और आमवासी प्रयागराज कुंभ में रहने के कारण वोट नहीं डाल सकेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य चुनाव आयुक्त को नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर नगर निकाय चुनाव को तत्काल रोकने की कार्रवाई न करने पर उच्च न्यायालय जाने की चेतावनी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला