Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पंचचौकी महाआरती के पंजीयन के लिए नागरिकों को होगी सुविधा
मंडला, 2 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती के लिए प्रारंभ किए गए पंजीयन कक्ष का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा तैयार किए गए माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का विमोचन भी किया।
दरअसल, माहिष्मती घाट में 12 नवंबर 2024 एकादशी पर्व से पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की गई है। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण शामिल होते हैं। पंचचौकी महाआरती का आयोजन कोई भी नागरिक किसी विशेष अवसर पर संपन्न करा सकता है। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होता है, जिससे वह माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती संपन्न करा सके। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में नागरिकों को पंचचौकी महाआरती का पंजीयन कराने के लिए पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने माहिष्मती घाट में फीता काटकर पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया और माँ नर्मदा नदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किए।
इस दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।
सांसद कुलस्ते ने रेवा पथ का लोकार्पण कर शुभारंभ कर जिले के नागरिकों को समर्पित किया
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरूवार को नर्मदा नदी में रेवा पथ का लोकार्पण कर जिले के नागरिकों को समर्पित किया। नर्मदा नदी के प्राचीन पुलिया पथ को रेवा पथ नामकरण किया गया है। रेवा पथ में जिले के नागरिक भ्रमण कर नर्मदा नदी की सौन्दर्यता का आनंद ले सकेंगे। कुलस्ते ने इस अवसर पर रेवा पथ का अवलोकन भी किया।
कुलस्ते ने माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का विमोचन किया
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरूवार को माहिष्मती घाट में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा तैयार किए गए माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का विमोचन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर