Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। बिजली बोर्ड हमीरपुर ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाने का लगभग 80 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। हमीरपुर जिला के विभिन्न डिवीजन में हजारों उपभोक्ताओं की ईकेवासी हो चुकी है तथा लगभग 20 फीसदी उपभोक्ताओं की ई केवाईसी करना बाकी है। इसके लिए भी बिजली बोर्ड कार्य कर रहा है। कई डिवीजन में ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी जबकि कई डिवीजन को 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। निर्धारित समयावधि में ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। वहीं उपभोक्ताओं को भी बिजली बोर्ड का सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि हमीरपुर में बिजली बोर्ड के लगभग एक लाख 70 हजार उपभोक्ता हैं। विभिन्न डिवीजन में हजारों उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी बिजली उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। र्ई-केवाईसी करवाने से उपभोक्ताओं का सही रिकार्ड बिजली बोर्ड के पास रहेगा। इसी के मद्देनजर सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सुनिश्चित की जा रही है। बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया था। हालांकि अभी भी 20 फीसदी ईकेवाईसी नहीं हो पाई है। कई ऐसे डिवीजन में जहां पर अभी काफी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी की जानी है। ऐसे में इन डिवीजन को ईकेवाईसी करवाने के लिए 15 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। वहीं कई डिवीजन को ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई है। बिजली बोर्ड की माने तो समय पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस विषय पर ई. आशीष कपूर अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड हमीरपुर ने कहा कि हमीरपुर में लगभग 80 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी हो चुकी है। बचे हुए उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी भी करवा ली जाएगी। फील्ड स्टाफ को भी ईकेवाईसी की प्रकिया को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा