Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
निकाय चुनाव में खपाई जानी थी शराब
हरिद्वार, 2 जनवरी (हि.स.)। राज्य आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के निर्देश पर गुरुवार शाम आबकारी विभाग की टीम ने लक्सर में छापा मारकर शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। लक्सर के एक घर में चल रही इस अवैध शराब फैक्ट्री से देसी शराब का जखीरा और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है।
हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद राज्य आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने लक्सर में मोनू पुत्र प्रेम सिंह के घर में छापा मारा। इस घर में अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। छापे के दौरान उक्त घर से 237 भरे हुए देसी शराब के पौए (क्वार्टर) तथा 338 खाली शीशे की बोतल,जिनमें शराब भरी जानी थी, बरामद हुई हैं। इसके अलावा बोतलों पर लगने वाले 2226 ढक्कन तथा शराब की अदला बदली करने वाली 8 इंजेक्टर वह अन्य सामग्री बरामद हुई है। छापामार टीम में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला, सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र उनियाल, आबकारी निरीक्षक (अपराध) मनोहर पनियाल, आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार व संजीव कुमार शामिल थे। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मोनू पुत्र प्रेम सिंह के यहां न केवल अवैध देशी शराब तैयार की जा रही थी वरन उसका स्टॉक भी किया जा रहा था। यह शराब स्थानीय निकाय चुनाव में खपाई जानी थी। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मोनू को हिरासत में लिया गया है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला