Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई/नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) पर ईंधन भरने की सेवाएं प्रदान करेगा। नोएडा हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में होने की संभावना है।
एयरपोर्ट संचालक ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 30 साल के रियायत समझौते के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी आईओसीएल हवाई अड्डे के परिसर में तीन स्थानों पर ईंधन स्टेशन संचालित करेगी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि आईओसीएल के साथ हमारा सहयोग एनआईए की परिचालन तत्परता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है। आईओसीएल के साथ साझेदारी करके हम हवाई अड्डे पर निर्बाध और कुशल ईंधन सेवाएं सुनिश्चित करेंगे।
आईओसीएल के नोएडा मंडल कार्यालय के प्रमुख (मंडल खुदरा बिक्री) सुमीत मुंशी ने कहा कि यह सहयोग नवाचार, स्थिरता और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर