ग्वालियरः सिविल हॉस्पिटल हजीरा में 4 जनवरी को होगा आईसीयू एवं सीटी स्कैन का शुभारंभ
- ऊर्जा मंत्री एवं कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ग्वालियर, 2 जनवरी (हि.स.)। प्रतिष्ठित निजी एवं सरकारी अस्पतालों जैसी साफ-सफाई व चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित सिविल हॉस्पिटल हजीरा में 04 जनवरी को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए आया
ऊर्जा मंत्री एवं कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा


- ऊर्जा मंत्री एवं कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

ग्वालियर, 2 जनवरी (हि.स.)। प्रतिष्ठित निजी एवं सरकारी अस्पतालों जैसी साफ-सफाई व चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित सिविल हॉस्पिटल हजीरा में 04 जनवरी को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए आयाम जुड़ने जा रहे हैं। इस दिन प्रात: 10.30 बजे सिविल हॉस्पिटल हजीरा में अत्याधुनिक सीटी स्कैन एवं आईसीयू का लोकार्पण व शुभारंभ होगा। साथ ही नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ भी इस अवसर पर होगा।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विशेष पहल व प्रयासों से सीएसआर फंड, देवेन्द्र सिंह तोमर स्मृति न्यास तथा राज्य शासन व जन सहयोग से अस्पताल में यह सुविधायें उपलब्ध होने जा रही हैं। मंत्री तोमर ने अपने ज्येष्ठ भ्राता स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू एवं सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराकर समाज के लिए प्रेरणादायी पहल की है।

गुरुवार को ऊर्जा मंत्री तोमर एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने सिविल अस्पताल हजीरा का भ्रमण कर 4 जनवरी को आयोजित होने जा रहे लोकार्पण व शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का और विस्तार करने पर चर्चा की। मंत्री तोमर एवं कलेक्टर ने सिविल हॉस्पिटल हजीरा में आईसीयू, बच्चों की आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, अल्ट्रासाउण्ड और एमआरआई कक्ष, पुरुष व महिला रोगी वार्ड एवं डायलेसिस कक्ष सहित अस्पताल की अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

मंत्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्पताल हजीरा की ओपीडी में प्रतिदिन एक हजार से लेकर 1500 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आते हैं, यह संख्या जिला चिकित्सालय मुरार की ओपीडी के लगभग बराबर हैं। इसलिए सिविल हॉस्पिटल हजीरा को भी जिला चिकित्सालय के समकक्ष क दर्जा दिलाने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजें, जिससे हजीरा अस्पताल को भी मानव संसाधन के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के अनुरूप अन्य स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की ड्यूटी के लिये प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित करने के लिये भी शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। साथ ही अस्पताल परिसर में सुरक्षा के लिये पुलिस चौकी स्थापित करने की कार्रवाई करने के लिये भी कहा।

कलेक्टर ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल हजीरा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही सुविधाओं की पूर्ति के लिये राज्य शासन को भी प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं हजीरा अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर