Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर 2 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक चार पहिया अनियंत्रित हो रोड पर खडे ट्रक से टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिससे गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोरा के पास हाइवे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन रोड किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें सवार महेश सिंह पुत्र सरदार सिंह 33 वर्ष निवासी राजापुर थाना परसरापुर जनपद गोंडा ,लल्लू सिंह पुत्र जगजीवन सिंह 37 वर्ष, जयहिंद यादव पुत्र प्रकाश चंद निवासी कानपुर, हनुमान सिंह निवासी गोंदा ,नन्हे सिंह यादव निवासी बरदही जनपद गोंडा, शुभम शर्मा निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुँची पीआरवी व थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आनन फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा शुभम शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर पहुँची थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा