ग्वालियरः गिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त पाँच ट्रक जब्त
ग्वालियर, 2 जनवरी (हि.स.)। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला प्रशासन, खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलौआ एवं बिजौली थाना क्षेत्र में गहन जाँच की। इस दौरान बिना रॉयल्टी के गिट्टी का अवैध परिव
ग्वालियरः गिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त पाँच ट्रक जब्त


ग्वालियर, 2 जनवरी (हि.स.)। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला प्रशासन, खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलौआ एवं बिजौली थाना क्षेत्र में गहन जाँच की। इस दौरान बिना रॉयल्टी के गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाँच ट्रक जब्त किए गए हैं।

जब्त किए गए ट्रक पुलिस की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर