पंखों के गोदाम में लगी आग, आधा दर्जन दमकलों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में गुरुवार को एक पंखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर वीकेआई इलाके से पांच दमकल मौके पर पहुंची और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, डेढ़ दर्जन दमकलों से तीन घंटे में पाया काबू


जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में गुरुवार को एक पंखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर वीकेआई इलाके से पांच दमकल मौके पर पहुंची और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर कबाड़ हो गया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

एएफओ विश्वकर्मा भंवर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर-9 पर अलमोनार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पंखों का गोदाम है। गुरुवार सुबह करीब 4:45 बजे बंद गोदाम से धुंआ निकले लगा। देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। गोदाम से आग की भीषण लपटें उठते देखकर आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विश्वकर्मा फायर स्टेशन से भी फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने शटर तोड़कर फायर बिग्रेड से पानी की बोछार कर आग बुझाना शुरू किया। मौके पर मौजूद पांच दमकलों ने कई फेरे लगाकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर कबाड़ में बदल हो गया।फिलहाल पुलिस गोदाम में आग लगने के कारण का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश