Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के गोलपार में पुरानी दुश्मनी के कारण पांच लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। नए साल के जश्न में जहां लोग डूबे हुए थे। वहीं नशे में धुत्त लोगों ने पुरानी दुश्मनी भी साधी। इस मामले में गंभीर रूप से घायल युवक रोहित कुमार ने रामगढ़ थाने में गुरुवार काे प्राथमिकी दर्ज कराई है। साहू कॉलोनी का रहने वाला रोहित कुमार एक जनवरी को जयसवाल कॉलोनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गोलपार में ही पांच युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला किया। पहले उसे बुरी तरीके से पीटा गया और फिर धारदार हथियार से उसपर हमला किया गया। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसे पीटने वालों में रियाज अंसारी, अरबाज अंसारी, सेराज अंसारी, नवीन श्रीवास्तव और राहुल मालाकार शामिल हैं। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में उन पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश