Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोणितपुर (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। नए साल के दूसरे दिन ढेकियाजुली के वोटपारा पुल पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। एक मारुति ऑल्टो कार पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और आग की चपेट में आ गई, जिससे चालक जिंदा जल गया।
अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन चालक को बचाया नहीं जा सका। कार की नंबर प्लेट पूरी तरह जल जाने से अब तक वाहन मालिक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने कार से एक गैस सिलेंडर भी बरामद किया, जो विस्फोट होने से बच गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तेजपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (टीएमसीएच) भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश