Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में किया जनता दर्शन एवं कार्यकर्ताओं से भेंट
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को सर्किट हाउस में जनता दर्शन किया और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया और झूठे प्रचार की राजनीति में माहिर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की असलियत जनता के सामने आ चुकी है।
धोखे, भ्रम और भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत तय है। 2025 में दिल्ली भी हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखेगी और दिल्ली में सुशासन का कमल खिलेगा। प्रचंड बहुमत से डबल इंजन सरकार बनेगी, और आम आदमी पार्टी के झूठ और भ्रष्टाचार का सफाया होगा।
इस अवसर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक दीपक पटेल, विधायक पूजा पाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, कौशाम्बी जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह पटेल, क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, वरुण केसरवानी रवि, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, देवेश सिंह, प्रमोद मोदी आदि उपस्थित रहे।
प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि जनता दर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अन्नू सिंह, डॉ विश्वनाथ लाल निगम, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम रक्षा द्विवेदी, भाजपा नेता रंजन पांडे के आवास पहुंचकर एवं नववर्ष की बधाई दी एवं भाजपा नेता अजय कुमार पांडे की दादी स्वर्गीय गुलाब कली के निधन के पश्चात उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र