Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुलतानपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 जनवरी निर्धारित की है।भाजपा नेता विजय मिश्र की ओर से पैरवी कर रहे वकील संतोष कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि राहुल गांधी के वकील ने उनके मुवक्किल से जिरह की। मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की गयी है। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल के विरुद्ध मानहानि का परिवाद एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इससे वे आहत हुए। कोर्ट में पांच साल की लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। इसके बाद फरवरी 2024 में राहुल ने कोर्ट में सरेंडर किया। स्पेशल मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। 26 जुलाई को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता