क्रिकेट : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि को हराकर राजभवन ने जीता खिताब
लखनऊ, 02 जनवर (हि.स.)। राजभवन में इंटर-टेक्निकल विश्वविद्यालय स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट ‘चांसलर्स कप‘ का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर और मदन मो
विजेता टीम को पुरस्कृत करती राज्यपाल


लखनऊ, 02 जनवर (हि.स.)। राजभवन में इंटर-टेक्निकल विश्वविद्यालय स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट ‘चांसलर्स कप‘ का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डॉ. ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में राजभवन की टीम ने डॉ. ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को 73 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। डॉ. ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ और राजभवन की टीम के बीच एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में राजभवन की टीम के कप्तान अशोक देसाई थे, जबकि ए0के0टी0यू0 की टीम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति जयप्रकाश पांडे ने किया। मैच में ए0के0टी0यू0 लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के इस मुकाबले में राजभवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। राजभवन की तरफ से अशोक देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 रन (चार छक्कों के साथ) बनाए और तीन विकेट भी लिए। इसके अलावा, विनोद कुमार यादव ने 29 रन, श्री धर्मेंद्र सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में राजभवन की ओर से अरविंद यादव, विनोद कुमार यादव, रितेश चौहान प्रत्येक ने 2-2 विकेट और पुनीत द्विवेदी ने 1 विकेट लिया।

जवाब में, ए0के0टी0यू0 लखनऊ की टीम 10 ओवर में मात्र 31 रन ही बना सकी, और राजभवन की टीम ने यह मैच 73 रनों से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब अशोक देसाई को दिया गया, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि राजभवन और विश्वविद्यालयों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द का प्रतीक भी बना। राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्साह और खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और भी प्रोत्साहित करने का संकल्प व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय