छत्तीसगढ़ में क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को दिया अंजाम, ईडी की जांच में कई तथ्य आ रहे सामने : उप-मुख्यमंत्री  साव
छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने वाले होंगे बेनकाब, जांच एजेंसी से नहीं बचेंगे : डिप्टी सीएम अरुण साव
उप-मुख्यमंत्री  अरुण साव


रायपुर 2 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में अरबों का शराब घोटाला हुआ है। एक क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और जांच में कई तथ्य सामने आ रहे हैं। यह बातें उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे जगदलपुर में पत्रकारों से कही। आज वे बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए।

आगे उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो राज्य के खजाने को लूटा गया था, वह अब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। एजेंसी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शराब घोटाले में जो लोग भी संलिप्त होंगे, वो सब जनता के सामने बेनकाब होंगे।

आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की स्थित को लेकर श्री साव ने कहा कि, राजनीतिक दल को अपनी गतिविधि करने का अधिकार है। लेकिन जिस प्रकार से विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकारा, वैसे ही निकाय और पंचायत चुनाव में जनता का हक छीनने वाली कांग्रेस को घर बिठाने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल