Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 02 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनसा टोला के समीप रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पबजी खेल रहे तीन किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
इनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम एवं तीसरा हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में पहचान हुई है।
पुलिस के मुताबिक डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इस दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में एयरफोन लगा कर पबजी गेम खेल रहे थे।
पबजी खेलने के दौरान तीनों किशोर को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों चपेट में आ गए।
घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप एवं रेलवे पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी