Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीकर, 2 जनवरी (हि.स.)। सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला रद्द होने के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष की जीत होगी। यह संभाग और जिले वापस बनेंगे। भाजपा की औकात नहीं कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला खत्म कर दे।
डोटासरा ने इंडी गठबंधन की सभा में तंज कसते हुए कहा कि यह पर्चियों से चलने वाले लोग हैं। मंदिरों में घूमते हैं, पर्चियों से चलते हैं। हम इनके घुटने टिका देंगे और और इनसे संभाग भी लेंगे और नगर निगम भी लेंगे।
सीकर के प्रधानजी का जाव में इंडी गठबंधन की सभा में चूरू, नीमकाथाना, झुंझुनूं के सांसद-विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ छात्र संगठन, बार संघ, किसान संगठन भी शामिल हुए। बैठक में शनिवार को सीकर बंद रखने की घोषणा की गई है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
डोटासरा ने कहा कि हम सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले के लिए संघर्ष करेंगे। इस संघर्ष में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बनेगा और पूरे सीकर संभाग के लोगों की जीत होगी। यह किसी पॉलिटिकल पार्टी की जीत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि हमारा हारने का रिकॉर्ड नहीं है, यह बात तो मोदी भी जानते है। डोटासरा ने कहा कि यह भाजपा वाले राइजिंग राजस्थान के नाम से हमारी जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लुटवा रहे हैं।
सीकर संभाग बना तो उसमें एम्स भी आता, आईआईटी भी आता। बड़े लेवल की परीक्षाएं भी संभाग स्तर पर होती। संभाग के कारण चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में हमें बहुत फायदा होता।
उन्होंने कहा कि एजुकेशन नगरी सीकर में संभाग बनने के बाद बड़े-बड़े घराने यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने के लिए आए, लेकिन अब वह क्या निर्णय लेंगे वही जाने। हमारी इस बढ़ती हुई रफ्तार और ग्रोथ को बीजेपी की इस निकम्मी सरकार ने खत्म करने का काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित