Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मल्टीस्टारर कास्ट वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन के तौर पर अर्जुन कपूर ने सबका ध्यान खींचा। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे एक से बढ़कर एक कलाकार थे। इन सभी कलाकारों के बीच अर्जुन कपूर खलनायक के रूप में अच्छी छाप छोड़ी। अर्जुन कपूर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। अर्जुन कपूर की नए साल पर आने वाली फिल्म का ऐलान हो गया है।
नए साल में अर्जुन कपूर की नई फिल्म
'सिंघम अगेन' के बाद अब अर्जुन कपूर 'मेरे हस्बैंड की बीवी' में काम करेंगे। इस फिल्म का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ बॉलीवुड में दो प्रमुख एक्ट्रेस दिखाई देंगी। वो हैं भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। ऐसे में काफी दिनों के बाद अर्जुन कपूर रोमांटिक रोल में नजर आएंगे।
फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' नए साल के फरवरी महीने में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। यह फिल्म 21 फरवरी को पूरे भारत में रिलीज होगी।------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे