Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) जैसे प्रमुख उर्वरकों पर सब्सिडी के लिए 3850 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इसके साथ ही दो प्रमुख फसल बीमा योजनाओं को भी बढ़ावा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व वाइस चेयरमैन बलबीर राम रतन ने इसे किसानों के कल्याण और आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय किसानों को उर्वरक की बढ़ती कीमतों के प्रभाव से बचाने और कृषि उत्पादकता बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम है।
बलबीर ने बताया कि पिछले दशक में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और पीएम फसल बीमा योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण उर्वरक की लागत में वृद्धि हुई है। अगर सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो यह किसानों पर वित्तीय बोझ बढ़ा सकता था। सब्सिडी के माध्यम से अब डीएपी को किफायती बनाकर किसानों के लिए राहत सुनिश्चित की गई है। सरकार का यह कदम किसानों को बढ़ती लागत की चिंता से मुक्त कर उनकी फसल उत्पादकता बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा