Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अधिवक्ताओं में शोक की लहर, तमाम अधिवक्ता संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत के संयोजक श्रवण कुमार दुबे (52) का गुरुवार को हृदय गति रूक जाने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त हो गया। विभिन्न अधिवक्ता संगठनों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।
केंद्र सरकार के डिप्टी सालिसिटर जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। युवा कर्मठ अधिवक्ता के असामयिक निधन से हुई अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति ने अधिवक्ताओं को झकझोर कर रख दिया। शोक सभा में ईशान, शिशु, संजय कुमार यादव, बी के सिंह रघुवंशी, रमेश चंद्र शुक्ल, सभाजीत सिंह, कृष्णजी शुक्ल, बी डी निषाद, के डी मालवीय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जूनियर लायर्स एसोसिएशन हाईकोर्ट प्रयागराज की बैठक में नमन करते हुए स्वर्गीय श्रवण दुबे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने संचालन महासचिव जी पी सिंह ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य स्थाई अधिवक्ता चतुर्थ शीतला प्रसाद गौड़, डॉ अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, राज कुमार केशरी, मुनेश कुमार उपाध्याय, उमेश द्विवेदी, गुरु प्रसाद मिश्रा, गणेश प्रसाद मिश्रा, कृष्ण जी शुक्ल, राजेश सिंह, प्रशांत सिंह, सोम विजय पुरी, मानवेंद्र सिंह, विवेक कुमार पाल एवं गौरव कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
राज्य विधि अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारद्वाज नगर अल्लापुर निवासी श्रवण दुबे आज बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट के लिए निकले और हृदयाघात होने पर जार्जटाउन स्थित स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, उन्हें नहीं बचाया जा सका। शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अमित दुबे, दुर्गेश तिवारी, पुरूषोत्तम मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, जयवर्धन त्रिपाठी, सुशील तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, मनोज शुक्ला, आर सी वर्मा, शिव कुमार साहू आदि शामिल थे।
विधि संवाददाता संघ ने भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें दिनेश राय, रामानंद पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी, विकास सहाय, योगेन्द्र मिश्र, जितेन्द्र सरीन, राजेश पाण्डेय, बिपिन बिहारी पांडेय, मनीष द्विवेदी, जे एस बुंदेला, योगेन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे। प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एन के चटर्जी की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी प्रकार यंग लायर्स एसोसिएशन की शोक सभा संतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई, संचालन महासचिव जे बी सिंह ने किया। शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उपाध्यक्ष भानु देव पांडेय, आर पी तिवारी, जय प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश मिश्र आदि प्रमुख थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र