Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—जानलेवा मांझे के खिलाफ चल रहे अभियान के बावजूद थम नहीं रही बिक्री
वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। शहर में प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ चल रहे अभियान में गुरुवार को चौक पुलिस ने छत्तातले गली दालमंडी स्थित एक मकान के ऊपरी तल पर छापेमारी की। छापेमारी में 545.5 किग्रा चाइनीज मंझा बरामद होते ही पुलिस ने आरोपित दुकानदार आरिफ अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना चौक और उनकी टीम ने दालमंडी में मंझे बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। शाम को गिरफ्तार दुकानदार को मीडिया के सामने पेश किया गया। उधर, सारनाथ पुलिस ने भी गुरुवार को सरायमोहना सलारपुर में छापेमारी कर प्रतिबंधित मांझा बेचते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से लगभग तीस किलो चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी