Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 02 जनवरी (हि. स.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी में चोरी और खोए हुए 11 मोबाइल फोन बरामद कर गुरुवार को उसके असली मालिकों को सौंप दिया है। इससे पहले भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कई ऐसे ही गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिकों को सौंपे है।
बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों से आशीघर चौकी इलाके में मोबाइल फोन चोरी, छिनतई और खोने की शिकायतें दर्ज कराई गई थी।
घटना की जांच के बाद आशीघर चौकी की पुलिस ने 11 मोबाइल फोन बरामद कर आज असली मालिकों को सौंप दिया।
इधर, मोबाइल वापस पाकर लोग बेहद खुश नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार