Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर में 19 जनवरी को ट्रैफिक जागरुकता बारात निकलेगी। मंडप में सात फेरे लेने से पहले दूल्हे हेलमेट पहनकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करेंगे। घड़ी चौक से दिव्यांग दूल्हों की बारात निकलेगी,जो रत्ना बांधा, अंबेडकर चौक से गौरव पथ होते हुए शादी समारोह स्थल सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेगी।
यह अनोखा आयोजन दिव्यांगों के लिए समर्पित एक्जेक्ट फाउंडेशन रूद्री और जिला धमतरी पुलिस कर रही है। पांच दिव्यांग जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। 18,19 जनवरी को दो दिवसीय सामूहिक विवाह का आयोजन होना है। 18 जनवरी को शाम छह बजे हल्दी, मेहंदी, संगीत कार्यक्रम होंगे। 19 जनवरी को सुबह 11 बजे घड़ी चौक से ट्रैफिक जागरूकता बारात निकलेगी। बारात में शहरवासियों के अलावा यातायात पुलिस की टीम भी हेलमेट पहनकर लोगों को यातायात नियमों से जागरूक करेंगे। दोपहर को हिन्दू रिवाज के साथ शादी होगी। एक्जेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि दिव्यांग सामूहिक विवाह का यह लगातार तीसरा वर्ष है। इस साल भी पांच जोड़े का विवाह करा रहे हैं। इस साल कुछ अलग करने की इच्छा जाहिर हुई, तब यातायात जागरुकता कॉन्सेप्ट दिमाग में आया।
धमतरी जिले में भी इस साल दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। करीब 180 लोगों की जान भी चली गई। शादी समारोह के माध्यम से नए दिव्यांग कपल, संस्था और यातायात पुलिस मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों से जागरूक करेंगे। साथ ही विवाह निमंत्रण कार्ड के माध्यम से जिले के मतदाताओं को आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील कर रही है। संस्था शहर के सभी सेवाभावी नागरिकों को इस अनोखे बारात और शादी समारोह में शामिल होने की अपील करती है। ये दिव्यांग बंधेंगे दाम्पत्य सूत्र में: इस ऐतिहासिक आयोजन में ओमप्रकाश मांझी संग सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर संग पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद संग जागेश्वरी पाल, हेमकुमार बंजारे संग सीता मांडले, गौतम कंवर संग रुकमणी का विवाह होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा