जोगबनी से सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने पर लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त 
फारबिसगंज/अररिया , 18 जनवरी (हि.स.)।जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15723 और 15724 को अब 08 फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। पहले 17 जनवरी तक यह ट्रेन रद्द थी लेकिन पुनः एनएफ रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर
जोगबनी से सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने से लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त


फारबिसगंज/अररिया , 18 जनवरी (हि.स.)।जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15723 और 15724 को अब 08 फरवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। पहले 17 जनवरी तक यह ट्रेन रद्द थी लेकिन पुनः एनएफ रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि अब 08 फरवरी तक जोगबनी सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस अप एंड डाउन संख्या 15723 और 15724 को रद्द कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक अत्यधिक धुंध के कारण मद्देनजर कई ट्रेनों के साथ जोगबनी से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।अत्यधिक धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ रहा है, जिसको लेकर यह निर्णय लिए गया है।

बता दें की इस ट्रेन को 4 मार्च 2024 को जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू करवाये थे तो इस क्षेत्र के लोगों काफी ख़ुशी हुई थी लेकिन इस ट्रेन को ठीक से महीने भर चलने नहीं दिया जाता है रद्द होने की अधिसूचना जारी कर दिया जाता है और जैसे ही रद्द की समय सीमा समाप्त होती है फिर से रेलवे के द्वारा इस ट्रेन की रद्द होने की अधिसूचना जारी कर दिया जाता है.वही, जिसको लेकर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस रवैये को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। अब इस ट्रेन के रद्द को लेकर लोगों मे आक्रोश है।

लोगों को लगता है कि कहीं इस ट्रेन को बंद करने की साजिश तो नहीं हो रही है। बताया जाता है कि महज 09 महीने में 06 बार इस ट्रेन को रद्द किया जा चुका है। अब लोगों को लगता है कि नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली व्यवसाय एवं यात्री हित में अति महत्वपूर्ण इस ट्रेन को साजिश के तहत रद्द कर बंद करने की योजना बनाई जा रही है। यह भी कहना है कि यह ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र के लिए जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है और यह ट्रेन धीरे-धीरे इस क्षेत्र का लाइफ लाइन बनते जा रहा है । मगर उससे पहले ही इसके खिलाफ साजिश हो रही है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस मामले में रेल से जुड़े रमेश सिंह, राहिल खान ,सुधीर सिंह ,करण कुमार पप्पू, पवन सिंह, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज सलाम, प्रताप नारायण मंडल, धीरज पासवान, रामकुमार भगत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कहा कि रेल प्रशासन साजिश के तहत इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने की योजना बना रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar